Showing posts with label CTET. Show all posts
Showing posts with label CTET. Show all posts

Monday, January 20, 2025

B.Ed डिग्री धारकों के लिए अब सीटेट की जरूरी नहीं होगी

@myinfodprck

B.Ed डिग्री धारकों को अब सीटेट देने की जरूरत नहीं

वर्तमान ही में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में काफी महत्वपूर्ण परिवर्तन चर्चाएं चल रही हैं। यह खबर समस्त B.Ed डिग्री धारकों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। सीटेट और टेट जैसी जो परीक्षाएं पूरे देश में समाप्त हो सकती है। यह कदम शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया और भी अधिक सरल और सरल रूप बनाने के उद्देश्य उठाया गया है।

बीएड छात्रों के लिए यह एक नई पहल

भारत में शिक्षक भर्ती की जो वर्तमान प्रक्रिया है उसे बदलने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि शिक्षक भर्ती अधिक सरल, प्रभावी और पारदर्शी बने। यह योजना केवल बीएड धारकों के लिए महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि शिक्षा से जुड़े तमाम लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। 

सीटेट और टेट वर्तमान में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जा रहा है। लेकिन सीटेट और टेट की समाप्ति से भर्ती प्रक्रिया और भी सरल हो जाएगी और उम्मीदवारों को काफी समय की बचत होगी। पूरे देश में एक समान भर्ती की प्रक्रिया लागू हो जाएगी। परीक्षाओं की बजाय अब शिक्षण कौशल पर अधिक ध्यान दिया जाने वाला है।

नई शिक्षक भर्ती योजना का प्रभाव व्यापक होना संभव

शिक्षक चयन प्रक्रिया से योग्य एवं प्रतिभाशाली शिक्षकों का यहां पर चयन हो सकेगा। नए शिक्षक नवीनतम शिक्षण तकनीक और पद्धतियों से लैस यहां पर होंगे। प्रभाव की बात कर लिया जाए तो योग्य शिक्षकों की नियुक्ति से छात्रों को बेहतर शिक्षा यहां पर मिल सकेगी। शिक्षकों के व्यवहार कौशल से छात्रों को रोज मर्रा की जिंदगी में उपयोगी ज्ञान यहां पर मिल सकेगा और नए दृष्टिकोण से छात्रों का समग्र विकास भी संभव हो सकेगा। 

अभी इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है जल्द ही अधिकारिक घोषणा हो सकती है।

Thursday, January 9, 2025

CTET DEC-24 का रिजल्ट जारी

CTET DEC-24 का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है

कैसे देखें अपना रिजल्ट

CTET DEC-24 का रिजल्ट देखने के लिए आपको ctet.nic.in पर लॉगिन करना होगा। उसके बाद वहां आपको लेटेस्ट न्यूज को ओपन करना है जहां आपको CTET Dec 2024 Result का एक ऑप्शन मिलेगा। जिस पर आपको क्लिक करना है। इसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमें CTET Dec 2024 Result का लिंक मिलेगा। जिस पर आपको क्लिक करना है। इसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमें आप अपना सही रोल नंबर भर कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

सीधा अपना रिजल्ट देखें -

Official website - https://ctet.nic.in/
Cheak your result - Result


Friday, September 20, 2024

CTET परीक्षा दिसम्बर 2024 परीक्षा तिथि में बदलाव

केंद्रीय शिक्षक भर्ती परीक्षा CTET दिसंबर 2024 की परीक्षा तिथि में संशोधन किया गया है।

यह परीक्षा 01 दिसंबर 2024 को होने वाली थी। अब संशोधित तिथि अनुसार यह परीक्षा दिनांक 15/12/24 को होगी।

यह परीक्षा दो पारियों में होगी।

प्रथम पारी सुबह 9.30 से 12.00 बजे तक।
दूसरी पारी दोपहर 02.30 से 05.00 बजे तक।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें - CTET DEC-2024

हमसे जुड़ने के लिए क्लिक करें 

What's app - Click👈

Telegram - Click👈



Wednesday, September 18, 2024

CTET 2024 दिसंबर का नोटिफिकेशन जारी

CTET दिसंबर 2024 के लिए आवेदन और परीक्षा तिथि

ऑनलाइन आवेदन - दिनांक 17/09/24 से 16/10/24 तक।

परीक्षा तिथि - 01 दिसंबर 2024

परीक्षा समय - पहली पारी सुबह 09.30 से 12.00 तक,

                   दूसरी पारी दोपहर 02.30 से 05.30 तक ।

CTET दिसंबर 2024 का आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी - एक पेपर के 1000/- और दोनो पेपर के 1200/-

एसटी, एससी और दिव्यांग - एक पेपर के 500/- और दोनो पेपर के 600/-

पूरा नोटिफिकेशन देखें - Notification

ऑनलाइन आवेदन करें - Apply Now


हमसे जुड़ने के लिए क्लिक करें 

What's app - Click👈

Telegram - Click👈

Sunday, September 1, 2024

CTET परीक्षा 2024, सीनियर सेकेंडरी स्तर का पाठ्यक्रम जारी

CTET परीक्षा 2024 के सीनियर सेकेंडरी स्तर के आवेदन दिनांक 02 सितंबर, 2024 से शुरू होंगे। जो कि दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को बंद हो जायेंगे।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें - https://myinfodprck.blogspot.com/2024/08/cet-2024-12.html

इसके साथ ही इस परीक्षा का पाठ्यक्रम भी जारी हो चुका है। 12th स्तर का आवेदन करने वाले छात्र अपना पाठ्यक्रम दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैंSyllabus

हमसे जुड़ने के लिए क्लिक करें 

What's app - Click👈

Telegram - Click👈