Showing posts with label Other. Show all posts
Showing posts with label Other. Show all posts

Saturday, August 16, 2025

निःशुल्क RS-CIT के लिए आवेदन जारी

राजस्थान सरकार द्वारा एसटी वर्ग की महिलाओं और बालिकाओं को निःशुल्क RS-CIT/RS-CFA/RS-CSEP प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के तहत उक्त निःशुल्क पाठ्यक्रम करवाए जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद जारी आवेदन क्रमांक के अनुसार ही बाद में आपका परिणाम प्राप्त होगा। इसलिए इसे नोट कर लें। उक्त पाठ्यक्रम का परिणाम भी ऑनलाइन ही आयेगा।

यह आवेदन 15/08/2025 से 31/08/2028 तक भरे जाएंगे।
आवेदन के लिए यहां क्लिक करें - https://myrkcl.com/wcdnew/index.php



Tuesday, June 24, 2025

SBI : PO पोस्ट के लिए विज्ञप्ति जारी

स्टैट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा PO पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किए है।

विज्ञप्ति - Vacancy


आवेदन कब से कब तक 

आवेदन शुरू - 24/06/2025
अंतिम तिथि - 14/07/2025

आवेदन कैसे करें 

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को sbi की ऑफिशल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आप https://ibpsonline.ibps.in/sbipomay25/  लिंक से आवेदन कर सकते हैं।

सीधे आवेदन भरें - Apply now




Thursday, November 7, 2024

राजस्थान के वर्तमान जिले मानचित्र सहित

@myinfodprck

राजस्थान में वर्तमान में 50 जिले हैं। 

राम लुभाया समिति की सिफारिश के आधार पर राजस्थान राज्य की तत्कालीन सरकार ने 7 अगस्त, 2024 ने 19 नए जिलों का गठन किया। पहले राजस्थान में 33 जिले थे, जो अब बढ़कर 50 हो गए हैं।
आपकी सुविधा के लिए आपको यहां पूर्व के 33 जिले और नवीन 19 जिलों की जानकारी दी जा रही है।

राजस्थान मे पहले के 33 जिले
राजस्थान में इससे पहले श्रीगंगानगर, धौलपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, करौली, सवाई माधोपुर, जैसलमेर, पाली, दौसा, जयपुर, सिरोही, झुंझुनू, सीकर, बूंदी, बारां, झालावाड़, कोटा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, बाड़मेर, जालौर, भरतपुर, जोधपुर, अलवर, प्रतापगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक और उदयपुर समेत 33 जिले थे।

राजस्थान के 19 नए जिले
बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना (कुचामन), डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली (बहरोड़), खैरथल, नीम का थाना, फलौदी, सलूंबर, सांचोर, जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, शाहपुरा जिले शामिल हैं ।

हमसे जुड़ने के लिए क्लिक करें 

What's app - Click👈

Telegram - Click👈


Saturday, August 17, 2024

तुमसे बस यही पूछ रही...

यूं तो रोज आपसे कोई न कोई सूचना ही शेयर करते हैं। पर आज नहीं।

आज मन बड़ा व्यथित है। मेरे देश की बेटी असुरक्षित है।

सोचा आज आपसे अपने मन के कुछ भाव  भी शेयर करूं।








तुमसे बस यही पूछ रही...


सारा देश नफरत की आग में जल रहा है,

महोब्बत की दुकान वाले गायब हैं।

एक दुकान वहां भी खोल दो,

जहां बेटियां असुरक्षित हैं।।


कब तक मौन रहोगे,

कब तक बंटे रहोगे।

बेटी तेरी है या मेरी,

कब तक फर्क करोगे।।


बेटी बंगाल की हों,

या हों यूपी बिहार की।

कब तक यूं ही राज्यों मे बटी रहेगी,

बेटी मेरे भारत की।।


निर्भया से लेकर

बंगाल की डॉक्टर तक,

इंसाफ अभी तक बाकी हैं।

कौन करेगा भरोसा राज पर,

जब खादी ही दागी है।।


साफ नियत और सच्चे मन की,

कमी बहुत खलती है।

न जाने किस माहौल में,

ये गंदगी पलती है।।


यहां मोहब्बत की दुकान वाले,

पूरा देश घूमते हैं।

पर जहां मोहब्बत की जरूरत है,

वहां एक पल न ठहरते हैं।।


किससे कहे बेटी,

अपनी सारी व्यथाएं।

कैसे समझाएं,

समाज की सारी अव्यस्थाएं।।


बेटी हूं,

पर उजालों से डर रही।

क्या खता है मेरी,

तुमसे बस यही पूछ रही।

✍️


हमसे जुड़ने के लिए क्लिक करें 

What's app - Click👈

Telegram - Click👈

Tuesday, August 6, 2024

शिविरा पंचांग 2024-25

राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2024-25 के लिए शिविरा पंचांग जारी किया है। यह पंचांग 01/07/2024 से 30/06/2025 तक जारी रहेगा।

इस पंचांग के माध्यम से सभी संचालित सरकारी स्कूलों में किए जाने वाले कार्यक्रम, अवकाशों व अन्य सभी गतिविधियों का लेखा जोखा जारी किया जाता है। 

आप भी अगर शिविरा पंचांग 2024-25 देखना चाहते हैं तो अभी दिए लिंक पर क्लिक करें - शिविरा24-25

हमसे जुड़ने के लिए क्लिक करें 

What's app - Click👈

Telegram - Click👈


Thursday, June 20, 2024

UGC NET JUNE-24 परीक्षा रद्द

UGC NET JUNE-24 परीक्षा जो हाल ही 18 जून 2024 को आयोजित हुई थी वह परीक्षा रद्द कर दी गई है।
NTA द्वारा कराई जाने वाली UGC NET JUNE-24 परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका के चलते परीक्षा को रद्द किया गया है। केंद्र सरकार की साइबर ब्रांच को UGC NET JUNE-24 परीक्षा में गड़बड़ी की जानकारी प्राप्त हुई। इसके चलते NTA की UGC NET JUNE-24 परीक्षा को रद्द किया गया है।
NTA पहले ही NEET परीक्षा में गड़बड़ी के चलते संशय के दायरे में है। इस मामले पर हाई कोर्ट की भी नजर है। ऐसे में एक ओर परीक्षा UGC NET JUNE-24 परीक्षा का रद्द होना कई सवाल खड़ा करता है।
UGC NET JUNE-24 परीक्षा में देश के लगभग 40 लाख से ज्यादा छात्रों का भविष्य खतरे में है। इस तरह बड़ी परीक्षाओं का रद्द होना या गड़बड़ी होना छात्र हित के लिए सही नहीं है।

Official website - https://nta.ac.in/

पूरी खबर पढ़े - https://dainik.bhaskar.com/ITPGpl7OyKb

हमसे जुड़ने के लिए क्लिक करें 

What's app - Click👈

Telegram - Click👈





Thursday, June 13, 2024

UGC NET JUNE-24, अग्रिम शहर सूचना पर्ची

UGC NET JUNE-24 के लिए अग्रिम शहर सूचना पर्ची जारी कर दी गई है।

जो छात्र यूजीसी नेट परीक्षा जून 2024 दे रहे हैं, उन सभी छात्रों के लिए यूजीसी द्वारा अग्रिम शहर सूचना पर्ची जारी कर दी गई है। 

जो छात्र यह परीक्षा दे रहे हैं उन्हें कौन सा जिला मिला है, यह देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें -

 https://ugcnet.ntaonline.in/frontend/web/advancecityintimationslip/index

अपने शहर पर्ची देखने के लिए आपको एप्लीकेशन आईडी नंबर और आपका जन्म दिनांक लिखना होगा।

हमसे जुड़ने के लिए क्लिक करें 

What's app - Click👈

Telegram - Click👈



Saturday, June 1, 2024

छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि बढ़ी

 राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को संबल प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्तियों में से उत्तर मैट्रिक योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्रों के लिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया गया है।

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2024 से बढ़ाकर अब 30 जून 2024 कर दी गई है।

योग्य अभ्यर्थी शीघ्र ही आवेदन करें।

आवेदन करने वाले छात्र आवेदन से पूर्व निम्न डॉक्यूमेंट अपडेट रखें - 1. अपना खुद का sso id.

2. जन आधार में जाति, आय, मूलनिवास, परिवार के सभी सदस्यों को kyc आदि।

3. अपना आधार और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर।

4. अपना मोबाइल और एक ई मेल आईडी।

5. 10th मार्कशीट और अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण की मार्कशीट।


हमसे जुड़ने के लिए क्लिक करें 

What's app - Click👈

Telegram - Click👈


Friday, May 31, 2024

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

  #Nashamukti

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 


आज प्रण करें कि तंबाकू के साथ ही नशे का सेवन भी नहीं करेंगे।


आज के दिवस पर थोड़ी चर्चा...


👉तंबाकू सेवन के घातक प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिये प्रत्येक वर्ष 31 मई को 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस' के रूप में मनाया जाता है। 


👉विश्व तंबाकू निषेध दिवस की घोषणा विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य राष्ट्रों द्वारा वर्ष 1987 में की गई ताकि तंबाकू महामारी से होने वाली मृत्यु तथा बीमारियों पर वैश्विक ध्यान आकर्षित किया जा सके। 

वर्ष 1988 में संकल्प WHA 42.19 पारित कर प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने का आह्वान किया गया था।


👉मुख्य विषय: - 


विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2022 की थीम "पर्यावरण की रक्षा" है।

WHO के अनुसार, "पर्यावरण पर तंबाकू उद्योग का हानिकारक प्रभाव व्यापक रूप से बढ़ रहा है, जिससे हमारे ग्रह पर “दुर्लभ संसाधनों और नाजुक पारिस्थितिकी तंत्र” पर पहले से ही उपस्थित दबाव में अनावश्यक वृद्धि हो रही है।"


WHO प्रत्येक वर्ष तंबाकू के उपयोग को रोकने के लिये सरकारों, संगठनों और व्यक्तियों द्वारा किये गए प्रयासों और योगदान के लिये उन्हें सम्मानित करता है।


इस वर्ष WHO ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस (WNTD) पुरस्कार-2022 के लिये झारखंड का चयन किया है।


तंबाकू के सेवन से मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव: 

तंबाकू की लत को दुनिया भर में रोके जा सकने वाली मौतों और विकलांगता का सबसे बड़ा कारण माना गया है।


तंबाकू के सेवन से हर वर्ष लाखों लोगों की मौत होती है।


भारत में प्रत्येक वर्ष लगभग 35 मिलियन मौतें तंबाकू के सेवन की वजह से होती हैं और यह तंबाकू का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता एवं उत्पादक देश भी है।


विश्व स्तर पर प्रत्येक वर्ष लगभग 80 लाख लोगों की मृत्यु तंबाकू के सेवन से होती है, जिनमें5 लाख भारतीय शामिल हैं।

धूम्रपान कैंसर, दिल का दौरा, ब्रेन स्ट्रोक, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिज़ीज़ (COPD) और पेरिफेरल वैस्कुलरडिज़ीज़ (PVD) से मौत का कारण बनता है।


विश्व में धूम्रपान करने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ रही है। महिलाओं को अतिरिक्त खतरों का सामना करना पड़ता है जैसे- प्रतिकूल गर्भावस्था के परिणाम, महिला विशिष्ट कैंसर जैसे- स्तन, गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर और हृदय संबंधी जोखिम में वृद्धि आदि।


यदि निरंतर और प्रभावी पहलों को लागू नहीं किया जाता है तो महिला धूम्रपान की व्यापकता वर्ष 2025 तक 20% तक बढ़ने की संभावना है।


👉 तंबाकू का पर्यावरण पर पड़ने वाला दुष्प्रभाव : 


ग्रीनहाउस गैस का उत्सर्जन: तंबाकू से एक वर्ष में 84 मेगा टन से अधिक ग्रीनहाउस गैस का उत्सर्जन होता है।


मृदा और जल संदूषण: सिगरेट के बट्स व एकल उपयोग वाले जैव अनिम्नकरणीय पाउच और ई-सिगरेट के माइक्रोप्लास्टिक द्वारा मृदा में विषाक्त पदार्थों के मिश्रण के कारण यह मृदा एवं जल को दूषित करता है।


सिगरेट बनाने के लिये जल की बहुत अधिक मात्रा का उपयोग किया जाता है फलस्वरूप यह अत्यधिक जल का दोहन करता है।


👉भारत के संदर्भ में आँकड़े : 


29 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों चंडीगढ़व पुद्दुचेरी में किये गए ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे (2010) ने पुरुषों के बीच गिरावट की प्रवृत्ति और 2005-09 के दौरान महिला धूम्रपान की समग्र बढ़ती प्रवृत्ति को दर्शाया है। 


महिलाओं के बीच बढ़ती व्ययक्षमता और वैश्वीकरण तथा आर्थिक संक्रमण के कारण सामाजिक एवं सांस्कृतिक बाधाओं के कमज़ोर होने को इस खतरनाक प्रवृत्ति के कुछ प्रमुख कारणों के रूप में देखा जा सकता है। 


👉तंबाकू की खपत को रोकने के लिये प्रमुख पहल : 


तंबाकू नियंत्रण पर डब्ल्यूएचओ ढाँचागत संधि (FCTC): यह WHO के तत्त्वावधान में की गई पहली अंतर्राष्ट्रीय संधि है। 


इसे 21 मई, 2003 को विश्व स्वास्थ्य सभा (WHA) द्वारा स्वीकार किया गया और 27 फरवरी, 2005 को लागू हुई।


👉तंबाकू के उपयोग से निपटने के लिये FCTC द्वारा अपनाए गए उपाय :


मूल्य और कर उपाय


तंबाकू के पैकेट पर बड़े-बड़े शब्दों मेंमुद्रित चेतावनियाँ  

100% धूम्रपान मुक्त सार्वजनिक स्थान

तंबाकू के विपणन पर प्रतिबंध

धूम्रपान छोड़ने के इच्छुक लोगों की सहायता 

तंबाकू उद्योगों द्वारा  हस्तक्षेप की रोकथाम 

WHO ने MPOWER की शुरुआत की है जो तकनीकी उपायों और संसाधनों का एक संयोजित व संयुक्त प्रयास करता है, जिनमें से प्रत्येक WHO के FCTC कार्यक्रम केकम-से-कम एक प्रावधान से मेल खाता है। 


👉राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP): भारत सरकार ने वर्ष 2007 मेंनिम्नलिखित उद्देश्यों के साथ राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की  शुरुआत  की : 


तंबाकू सेवन के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करना।


तंबाकू उत्पादों के उत्पादन और आपूर्ति को कम करना।


"सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का निषेध, व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति एवं वितरण का विनियमन) अधिनियम, 2003" (COTPA) केप्रावधानों का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करना। 


तंबाकूको छोड़ने में लोगों की सहायता करना। 


WHO की ढाँचागत संधि द्वारा अनुशंसित तंबाकू की रोकथाम और नियंत्रण के लिये रणनीतियों के कार्यान्वयन की सुविधा प्रदान करना।


लोगों में जागरूकता बढ़ाना एवं तंबाकू उत्पादों पर उच्च कराधान।


विज्ञापनों के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूपों पर प्रतिबंध।


तंबाकू छोड़ने के इच्छुक लोगों को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करना। 


पर्यावरण की क्षति के लिये तंबाकू कंपनियों पर दंड लगानाा। 


तंबाकू किसानों को स्थायी और वैकल्पिक फसलों में स्थानांतरित करने के लिये प्रोत्साहित करना तथा उनका समर्थन करनाा।


स्कूल स्तर से स्वास्थ्य शिक्षा, धूम्रपान करने वालों की कैंसर की जाँच और धूम्रपान छोड़ने वालों के लियेकैंसर के शीघ्र उपाय प्रदान करना। 

✍️

हमसे जुड़ने के लिए क्लिक करें 

What's app - Click👈

Telegram - Click👈

Monday, May 27, 2024

Ggtu द्वारा सत्र 2023-24 के लिए 2nd Semester के परीक्षा फॉर्म भरने हेतु अंतिम तिथि बढ़ाई

Ggtu द्वारा सत्र 2023-24 के लिए 2nd Semester के परीक्षा फॉर्म भरने हेतु अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ाई गई है।

B.A, B.COM, B.SC द्वितीय सेमेस्टर और M.A, M.COM, M.SC पूर्वार्द्ध द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म बढ़ी हुई तारीख अनुसार भरने का शेड्यूल इस प्रकार है।

  • फॉर्म भरने की दिनांक 03.05.2024 है। 
  • बीना विलंब शुल्क फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30.05.2024 है। 
  • विलंब शुल्क 200/- रुपया के साथ फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 04.06.2024 है। 
  • विलंब शुल्क 500/- रुपया के साथ फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10.06.2024 है। 
  • विलंब शुल्क 1000/- रुपया के साथ फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15.06.2024 है।

हमसे जुड़ने के लिए क्लिक करें 

What's app - Click👈

Telegram - Click👈



Saturday, October 21, 2023

चुनाव आयोग से शिकायत कैसे करें

चुनाव आयोग से शिकायत कैसे करें

अक्सर चुनावो मे कई जगह पर कुछ न कुछ गड़बड़ी होती ही रहती है। जिसके कारण आम जनता को भी परेशानी होती है।

इसके लिए क्या कर सकते है?

इसके लिए चुनाव आयोग से शिकायत कर सकते है। लेकिन आम जन के लिए यह बहुत ही मुश्किल होता है।

चुनाव आयोग ने अब इसका समाधान निकला है।

इसके लिए आपको अपने कम्प्यूटर या पीसी से cvigil वेबसाइट पर शिकायत करनी होगी।

आप अपने मोबाइल से भी यह काम आसानी से कर सकते है।

इसके लिए आपको Play Store से cvigil app को डाउनलोड करना होगा। इस app मे आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ओर चाहे तो बिना रजिस्ट्रेशन के भी उपयोग कर सकते हैं।

इस app से आप अपनी शिकायत फोटो, वीडियो या ऑडिओ से कर सकते हैं ।

सबसे अच्छी बात यह है कि इसमे चुनाव अयोग आपकी कोई जानकारी साझा नहीं करता है। 

3-4 दिनों मे आपकी शिकायत पर कार्यवाही होगी ही।

Download  now - cvigil app

चुनावी भ्रष्टाचार को रोकिये, देश का नागरिक होने का फर्ज़ निभाइये।

हमसे जुड़ने के लिए क्लिक करें 

What's app - Click

Telegram - Click

Saturday, April 29, 2023

#myinfodprck 10वीं बोर्ड खत्म

10वीं बोर्ड खत्म

केंद्र सरकार को नई शिक्षा नीति के आधार पर हो सकता ही कि दो साल में 10वीं बोर्ड समाप्त हो जाए और राजे में केवल 12वीं बोर्ड ही हो।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ें👇



दो मई को जारी होंगे स्कूल स्तर के परीक्षा परिणाम

 दो मई को जारी होंगे स्कूल स्तर के परीक्षा परिणाम।



Saturday, April 22, 2023

आपका मोबाइल खो जाये तो क्या करें

आपका मोबाइल खो जाये तो क्या करें

आज मोबाइल सबकी एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है। आज तकनीक के ज़माने मे सभी अपने पास कोई न कोई मोबाइल जरूर रखते है। मोबाइल से हमारी ज़िंदगी बहुत असन हो गयी है। हम जब चाहें किसी से भी कही से भी आसानी से बात कर सकते हैं। आजकल तो मोबाइल का उपयोग सोशल मीडिया के उपयोग ले लिए भी करते है। हमारे बैंक अकाउंट, हमारे कॉन्टेक्ट और भी कई सारी जानकारियां हम अपने मोबाइल मे रखते है।

अगर ऐसे मे मोबाइल खो जाये तो.....

मोबाइल खो जाये तो हमारी जान अटक जाती है। हमे न खाने की सुध होती है न पीने की। हमारा डाटा, हमारी निजता, सब खतर मे पड़ जाति है ।

ऐसे मे मोबाइल का वापस मिलना भी कठिन हो जाता है और अगर मोबाइल सेकंड हैंड है तब तो भूल ही जाओ की आपको मिलेगा।

लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आपके खोये हुए मोबाइल से आपको अब कोई परेशान नहीं कर सकेगा।

सबसे पहले कुछ बाते ध्यान रखें -

जब भी नाया मोबाइल खरीदे। चाहे ऑनलाइन या ऑफलाइन। उसका बिल जरूर लें और संभाल कर रखें।

अगर सेकंड हैंड ले रहें है तो भी बिल की मांग जरूर करे।

जो भी मोबाइल ले रहें हैं उसे खोल कर देखे उसमे 15 अंको का IMEI नम्बर लिखा हों।

अब अगर आपका मोबाइल खो जाता है तो आपको सबसे पहले अपने नज़दीकी पोलिस थाने मे इसकी रिपोर्ट करनी होंगी और उस रिपोर्ट की एक कॉपी लेनी होंगी।

इसके बाद आपको आगे नीचे जो लिंक दूंगा मै वहाँ अपलोड भी करनी होंगी।

इसके पहले मै आपको बता दुन की भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने एक नाया पोर्टल लॉन्च किया है जिसके माध्यम से आप अपने खोये हुए मोबाइल को ब्लॉक और मिल जाने पर अन ब्लॉक कर सकते है। 

इसके लिए आपको पोर्टल पर अपनी जानकारी के साथ मोबाइल के IMEI नम्बर, मोबाइल किस कंपनी का है, मॉडल नम्बर, खरीद की रसीद, FIR की रिपोर्ट, उसका नम्बर, अपना पता आदि डालना होगा। अगर दुले सिम मोबाइल है तो दो IMEI और दो मोबाइल नम्बर डालने होंगे।

इसको करने के बाद आपका मोबाइल ब्लॉक हो जायेगा। इससे आपका डाटा सुरक्षित रह सकेगा।

गुम हुए मोबाइल को ब्लॉक करने के लिए दिये गये लिंक पर क्लिक करें👇

BlockMobile

हमसे जुड़ने के लिए क्लिक करें 

What's app - Click

Telegram - Click