Showing posts with label Ptet. Show all posts
Showing posts with label Ptet. Show all posts

Wednesday, July 2, 2025

PTET 2025 का परिणाम जारी

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा पीटीईटी 2025 के चार वर्षीय ओर दो वर्षीय पाठयक्रम के परिणाम जारी कर दिए है।

B.A B.ED B.SC B.ED चार वर्षीय पाठ्यक्रम और B.ED दो वर्षीय पाठयक्रम का परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा आज जारी किया गया है। परिणाम देखने के लिए पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी को अपना पाठ्यक्रम सिलेक्ट करना है और सभी आवश्यक जानकारी भरनी है।

अभ्यर्थी दो तरह से अपना परिणाम देख सकते हैं - 

1. इसमें अभ्यर्थी को अपना रोल नंबर और जन्म तारीख भरनी है। 

2. इसमें छात्र अपना नाम, पिता नाम, माता का नाम और जन्म तारीख से भी परीणाम प्राप्त कर सकता है।

PTET website - Click here

Download Result 1 - Click here

Download Result 2 - Click here



Tuesday, June 24, 2025

पीटीईटी 2025 के आवेदनों में सुधार संबंधी सूचना

पीटीईटी 2025 के लिए भरे गए आवेदनों में सुधार संबंधी कार्य के लिए पीटीईटी द्वारा पोर्टल ओपन किया गया है।

जिन छात्रों के आवेदन में नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तारीख आदि का सुधार करना है वे छात्र अब अपना सुधार कर सकते है।

आवेदन में सुधार के लिए पोर्टल को दिनांक 24/06/2025 से 26/06/2025 तक खोला गया है। 

इसके लिए छात्रों को पीटीईटी की वेबसाईट पर जाकर त्रुटि सुधार के लिए अपलाई करना होगा। साथ ही 200/- रुपया शुल्क भी जमा करना होगा।

यहां से आवेदन करें - https://ptetvmoukota2025.in/



Tuesday, June 17, 2025

PTET आवेदन पत्र में सुधार संबंधी सूचना

पीटीईटी 2025 के लिए भरे गए आवेदनों में सुधार संबंधी कार्य के लिए पीटीईटी द्वारा पोर्टल ओपन किया गया है।

जिन छात्रों के आवेदन में नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तारीख आदि का सुधार करना है वे छात्र अब अपना सुधार कर सकते है।

आवेदन में सुधार के लिए पोर्टल को दिनांक 17/06/2025 से 23/06/2025 तक खोला गया है। 

इसके लिए छात्रों को पीटीईटी की वेबसाईट पर जाकर त्रुटि सुधार के लिए अपलाई करना होगा। साथ ही 200/- रुपया शुल्क भी जमा करना होगा।

यहां से आवेदन करें - https://ptetvmoukota2025.in/



Monday, June 9, 2025

B.Ed और B.A. B.Ed/B.Sc. B.Ed के एडमिट कार्ड जारी

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आयोजित B.Ed और B.A. B.Ed/B.Sc. B.Ed परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है।

यह एडमिट कार्ड पीटीईटी की वेबसाईट के साथ ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट से भी प्राप्त किए जा सकते हैं।

एडमिट कार्ड सीधे डाउनलोड करें - 

B.Ed दो वर्षीय पाठयक्रम के लिए एडमिट कार्ड - Download

B.A. B.Ed/B.Sc. B.Ed चार वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए एडमिट कार्ड - Download

दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप पीटीईटी की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाओगे। इसके बाद आपको अपने कोर्स के अनुसार क्लिक करना होगा। जिसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमें download admit card पर क्लिक करें। इसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमें अपना एप्लीकेशन नम्बर और जन्म तारीख डालनी होगी। अब आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए तैयार है।

Sunday, June 8, 2025

Ptet 2025 के प्रवेश पत्र 09 जून से जारी होंगे

Ptet 2025 के दो वर्षीय बी.एड. और चार वर्षीय बी.ए.बी.एड./बी.एस.सी.बी.एड. के प्रवेश दिनांक 09/06/2025 से लाइव हो जाएंगे। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की ऑफिशल वेबसाइट पर भी यह उपलब्ध रहेंगे।

परीक्षा 15/06/2025 को होगी।


मुख्य लिंक -

Vmou Website - https://www.vmou.ac.in/

Ptet Website - https://ptetvmoukota2025.in/



Saturday, May 17, 2025

Ptet-2025, चार वर्षीय पाठ्यक्रमों की आवेदन तिथि बढ़ी

राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (पी.टी.ई.टी.) - 2025

राजस्थान ptet2025 के लिए चार वर्षीय पाठयक्रम B.A.B.ED, B.SC.B.ED आदि में प्रवेश जारी है। इसके लिए पूर्व में अंतिम तिथि 16/05/2025 थी। जिसे अब बढ़ाकर 21/05/2025 कर दिया गया है। सभी पात्र अभ्यर्थी अब दिनांक 21/05/2025 तक ptet की ऑफिशल वेबसाइट से अपना फर्म भर सकेंगे।

Vmou की ऑफिशल वेबसाइट - Vmou

आवेदन करें - Apply



Thursday, May 8, 2025

राजस्थान B.A B.ED/B.SC B.ED के आवेदन कल से

राजस्थान B.A B.ED/B.SC B.ED चार वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू होगी।

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा राजस्थान में कराई जाने वाली चार वर्षीय  B.A B.ED/B.SC B.ED पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहें हैं। विश्वविद्यालय द्वारा इस संबंध में पूर्व में भी आवेदन आमंत्रित किए गए थे। किंतु राजस्थान के स्थगन आदेश के तहत बाद में विश्वविद्यालय द्वारा आवेदन रोक लिए गए थे। अब एक बार फिर नए सिरे से विश्वविद्यालय द्वारा आवेदन मांगे गए हैं।

सभी योग्य अभ्यर्थी दिनांक 09/05/2025 से 19/05/2025 तक आयोग की वेबसाइट से अपना आवेदन भर सकेंगे। आवेदन के लिए 500/- रुपए तक का शुल्क जमा करना होगा।

आवेदन करें - Apply



Friday, May 2, 2025

अब पीटीईटी के आवेदन पांच मई तक भरे जा सकेंगे


राजस्थान पीटीईटी 2025 की आवेदन तिथी एक बार फिर बढ़ी

वर्धमान खुला विश्वविद्यालय द्वारा कराइ जा रही राजस्थान पीटीईटी परीक्षा, 2025 के लिए आवेदन की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है. लगभग तीन माह पहले से जारी उक्त विज्ञप्ति के लिए इस बार कई मर्तबा तिथि बढाई जा चुकी है. आब तक इस परीक्षा के लिए पिछले साल से लगभग 80000 आवेदन कम हुए है.

इस बार बढाई गई दिनांक के अनुसार परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 मई 2025 है. योग्य अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए स्वयं या ई-मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है.

आवेदन करें - आवेदन



Sunday, March 16, 2025

PTET के तहत चार वर्षीय पाठ्यक्रमो पर आवेदन स्थगित

VMOU द्वारा PTET-2025 के तहत मांगे गए आवेदनों के तहत चार वर्षीय पाठ्यक्रमों में आवेदन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है. 

चार वर्षीय B.A B.ED B.SC B.ED जैसे पाठ्यक्रमों पर फ़िलहाल रोक होने के बावजूद VMOU द्वारा उक्त पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन जारी किये गए थे. जो फ़िलहाल स्थगित कर दिए गए हैं. अभी PTET के तहत केवल दो वर्षीय B.ED पाठ्यक्रम के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है.

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएँ - https://ptetvmoukota2025.in/

Saturday, March 8, 2025

VMOU ने जारी की PTET-2025 की विज्ञप्ति, आवेदन शुरू

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा ने PTET-2025 के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है. जिसकी आवेदन प्रक्रिया जारी है. आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 05/03/2025 है. आवेदन की अंतिम तिथि 07/04/2025 है. PTET-2025 की परीक्षा दिनांक 15/06/2025 है.

PTET-2025 के लिए आवेदन करें - https://ptetvmoukota2025.in/



Sunday, October 20, 2024

Ptet 2023, 2nd year का रिजल्ट जारी

GGTU द्वारा कराई गई पीटीईटी परीक्षा 2023 के द्वितीय वर्ष का परिणाम जारी कर दिया गया है।

जो छात्र पीटीईटी 2023 में इस सत्र द्वितीय वर्ष में हैं उनका परिणाम आ गया है। 

पीटीईटी द्वितीय वर्ष का परिणाम देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।


Official Website - https://www.ggtu.ac.in/

Direct Result link - PtetResult


हमसे जुड़ने के लिए क्लिक करें 

What's app - Click👈

Telegram - Click👈

Sunday, October 13, 2024

PTET 2024 फीस रिफंड आवेदन शुरू

PTET 2024 परीक्षा में काउंसलिंग के बाद प्रवेश से वंचित रहे छात्रों के लिए अपनी फीस पुनः प्राप्त करने का मौका।

पीटीईटी की उक्त परीक्षा में सफल होने के बाद जिन अभ्यार्थियों ने काउंसलिंग कराई थी। इसके बाद जिन अभ्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश नहीं मिला या को किसी कारणवश कॉलेज में उपस्थिति नहीं दे पाए हैं। ऐसे अभ्यर्थी फीस रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके लिए छात्र को ई मित्र के माध्यम से अथवा स्वयं भी, ptet की ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्लाई करना होगा। साथ ही आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।

फीस रिफंड के लिए दिनांक 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।


PTET official websitePTET2024


हमसे जुड़ने के लिए क्लिक करें 

What's app - Click👈

Telegram - Click👈



Monday, August 26, 2024

PTET 2024 द्वितीय काउंसलिंग के बाद कॉलेज अलॉटमेंट जारी

राजस्थान PTET 2024, जून 2024 मे हुई ptet परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद प्रथम काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शेष रही बकाया सीटों के लिए द्वितीय काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। इसके तहत आज कॉलेज अलॉटमेंट कर दिये गये हैं।


अभ्यर्थी अपना कॉलेज दिये गये लिंक से देख सकते हैँ - https://ptetvmou2024.com/ 👈


हमसे जुड़ने के लिए क्लिक करें 

What's app - Click👈

Telegram - Click👈

Tuesday, August 13, 2024

PTET की दूसरी काउंसलिंग संबंधी सूचना

पीटीईटी 2024 की दूसरी काउंसलिंग 25/08/2024 से शुरू होगी।



Friday, August 9, 2024

PTET 2024: अपवर्ड मूवमेंट को लेकर नया अपडेट

PTET 2024: अपवर्ड मूवमेंट को लेकर नया अपडेट आया है।

ध्यान से पढ़ें - 
जिन अभ्यर्थियों को पूर्व चॉइस / चॉइस परिवर्तन / रीफ़िलिंग के पश्चात महाविद्यालय आवंटित हुआ है और यदि वह आवंटित महाविद्यालय में निर्धारित समय सीमा में रिपोर्ट नहीं करते हैं तो उनका आवंटित महाविद्यालय निरस्त हो जाएगा एवम् उन्हें आगामी द्वितीय काउन्सलिंग में शामिल / प्रतिभाग का मौका नहीं दिया जाएगा।
जिन अभ्यर्थियों को प्रथम काउंसलिंग में चॉइस रिफिलिंग के उपरांत कोई भी महाविद्यालय आवंटित नहीं हुआ है, वह सभी अभ्यर्थी द्वितीय काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पात्र है। द्वितीय काउंसलिंग की सूचना वेबसाइट पर शीघ्र ही जारी की जाएगी।

हमसे जुड़ने के लिए क्लिक करें 

What's app - Click👈

Telegram - Click👈

Friday, July 19, 2024

PTET 2024, कॉलेज एलॉटमेंट जारी

PTET 2024 की प्रथम काउंसलिंग के बाद आज कॉलेज भी अलॉट कर दिए गए हैं।

जिन छात्रों ने पीटीईटी 2024 की प्री परीक्षा दी थी और अपनी काउंसलिंग कराई थी, उन छात्रों के कॉलेज एलॉटमेंट की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। इसके लिए छात्र को पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना कोर्स चुनना होगा। कोर्स का अर्थ है कि आप 2 वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेशित हैं या 4 वर्षीय पाठ्यक्रम में । अपना कोर्स चुनने के बाद आपको print allotment letter पर क्लिक करना है। इसके बाद जो डिटेल मांगेगा वो भरनी है। इसमें आपको अपना रोल नम्बर, काउंसलिंग आई डी, जन्म तारीख और पेमेंट का मोड भरना है। पेमेंट मोड में आप ऑनलाइन और ई- मित्र दोनो में से कोई एक सेलेक्ट करना होगा।

अपना कॉलेज देखने के लिए यहां क्लिक करें - PTET COLLEGE

Click to join us

What's app - Click👈

Telegram - Click👈




Saturday, June 1, 2024

छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि बढ़ी

 राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को संबल प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्तियों में से उत्तर मैट्रिक योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्रों के लिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया गया है।

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2024 से बढ़ाकर अब 30 जून 2024 कर दी गई है।

योग्य अभ्यर्थी शीघ्र ही आवेदन करें।

आवेदन करने वाले छात्र आवेदन से पूर्व निम्न डॉक्यूमेंट अपडेट रखें - 1. अपना खुद का sso id.

2. जन आधार में जाति, आय, मूलनिवास, परिवार के सभी सदस्यों को kyc आदि।

3. अपना आधार और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर।

4. अपना मोबाइल और एक ई मेल आईडी।

5. 10th मार्कशीट और अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण की मार्कशीट।


हमसे जुड़ने के लिए क्लिक करें 

What's app - Click👈

Telegram - Click👈


Friday, May 31, 2024

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

  #Nashamukti

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 


आज प्रण करें कि तंबाकू के साथ ही नशे का सेवन भी नहीं करेंगे।


आज के दिवस पर थोड़ी चर्चा...


👉तंबाकू सेवन के घातक प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिये प्रत्येक वर्ष 31 मई को 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस' के रूप में मनाया जाता है। 


👉विश्व तंबाकू निषेध दिवस की घोषणा विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य राष्ट्रों द्वारा वर्ष 1987 में की गई ताकि तंबाकू महामारी से होने वाली मृत्यु तथा बीमारियों पर वैश्विक ध्यान आकर्षित किया जा सके। 

वर्ष 1988 में संकल्प WHA 42.19 पारित कर प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने का आह्वान किया गया था।


👉मुख्य विषय: - 


विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2022 की थीम "पर्यावरण की रक्षा" है।

WHO के अनुसार, "पर्यावरण पर तंबाकू उद्योग का हानिकारक प्रभाव व्यापक रूप से बढ़ रहा है, जिससे हमारे ग्रह पर “दुर्लभ संसाधनों और नाजुक पारिस्थितिकी तंत्र” पर पहले से ही उपस्थित दबाव में अनावश्यक वृद्धि हो रही है।"


WHO प्रत्येक वर्ष तंबाकू के उपयोग को रोकने के लिये सरकारों, संगठनों और व्यक्तियों द्वारा किये गए प्रयासों और योगदान के लिये उन्हें सम्मानित करता है।


इस वर्ष WHO ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस (WNTD) पुरस्कार-2022 के लिये झारखंड का चयन किया है।


तंबाकू के सेवन से मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव: 

तंबाकू की लत को दुनिया भर में रोके जा सकने वाली मौतों और विकलांगता का सबसे बड़ा कारण माना गया है।


तंबाकू के सेवन से हर वर्ष लाखों लोगों की मौत होती है।


भारत में प्रत्येक वर्ष लगभग 35 मिलियन मौतें तंबाकू के सेवन की वजह से होती हैं और यह तंबाकू का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता एवं उत्पादक देश भी है।


विश्व स्तर पर प्रत्येक वर्ष लगभग 80 लाख लोगों की मृत्यु तंबाकू के सेवन से होती है, जिनमें5 लाख भारतीय शामिल हैं।

धूम्रपान कैंसर, दिल का दौरा, ब्रेन स्ट्रोक, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिज़ीज़ (COPD) और पेरिफेरल वैस्कुलरडिज़ीज़ (PVD) से मौत का कारण बनता है।


विश्व में धूम्रपान करने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ रही है। महिलाओं को अतिरिक्त खतरों का सामना करना पड़ता है जैसे- प्रतिकूल गर्भावस्था के परिणाम, महिला विशिष्ट कैंसर जैसे- स्तन, गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर और हृदय संबंधी जोखिम में वृद्धि आदि।


यदि निरंतर और प्रभावी पहलों को लागू नहीं किया जाता है तो महिला धूम्रपान की व्यापकता वर्ष 2025 तक 20% तक बढ़ने की संभावना है।


👉 तंबाकू का पर्यावरण पर पड़ने वाला दुष्प्रभाव : 


ग्रीनहाउस गैस का उत्सर्जन: तंबाकू से एक वर्ष में 84 मेगा टन से अधिक ग्रीनहाउस गैस का उत्सर्जन होता है।


मृदा और जल संदूषण: सिगरेट के बट्स व एकल उपयोग वाले जैव अनिम्नकरणीय पाउच और ई-सिगरेट के माइक्रोप्लास्टिक द्वारा मृदा में विषाक्त पदार्थों के मिश्रण के कारण यह मृदा एवं जल को दूषित करता है।


सिगरेट बनाने के लिये जल की बहुत अधिक मात्रा का उपयोग किया जाता है फलस्वरूप यह अत्यधिक जल का दोहन करता है।


👉भारत के संदर्भ में आँकड़े : 


29 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों चंडीगढ़व पुद्दुचेरी में किये गए ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे (2010) ने पुरुषों के बीच गिरावट की प्रवृत्ति और 2005-09 के दौरान महिला धूम्रपान की समग्र बढ़ती प्रवृत्ति को दर्शाया है। 


महिलाओं के बीच बढ़ती व्ययक्षमता और वैश्वीकरण तथा आर्थिक संक्रमण के कारण सामाजिक एवं सांस्कृतिक बाधाओं के कमज़ोर होने को इस खतरनाक प्रवृत्ति के कुछ प्रमुख कारणों के रूप में देखा जा सकता है। 


👉तंबाकू की खपत को रोकने के लिये प्रमुख पहल : 


तंबाकू नियंत्रण पर डब्ल्यूएचओ ढाँचागत संधि (FCTC): यह WHO के तत्त्वावधान में की गई पहली अंतर्राष्ट्रीय संधि है। 


इसे 21 मई, 2003 को विश्व स्वास्थ्य सभा (WHA) द्वारा स्वीकार किया गया और 27 फरवरी, 2005 को लागू हुई।


👉तंबाकू के उपयोग से निपटने के लिये FCTC द्वारा अपनाए गए उपाय :


मूल्य और कर उपाय


तंबाकू के पैकेट पर बड़े-बड़े शब्दों मेंमुद्रित चेतावनियाँ  

100% धूम्रपान मुक्त सार्वजनिक स्थान

तंबाकू के विपणन पर प्रतिबंध

धूम्रपान छोड़ने के इच्छुक लोगों की सहायता 

तंबाकू उद्योगों द्वारा  हस्तक्षेप की रोकथाम 

WHO ने MPOWER की शुरुआत की है जो तकनीकी उपायों और संसाधनों का एक संयोजित व संयुक्त प्रयास करता है, जिनमें से प्रत्येक WHO के FCTC कार्यक्रम केकम-से-कम एक प्रावधान से मेल खाता है। 


👉राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP): भारत सरकार ने वर्ष 2007 मेंनिम्नलिखित उद्देश्यों के साथ राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की  शुरुआत  की : 


तंबाकू सेवन के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करना।


तंबाकू उत्पादों के उत्पादन और आपूर्ति को कम करना।


"सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का निषेध, व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति एवं वितरण का विनियमन) अधिनियम, 2003" (COTPA) केप्रावधानों का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करना। 


तंबाकूको छोड़ने में लोगों की सहायता करना। 


WHO की ढाँचागत संधि द्वारा अनुशंसित तंबाकू की रोकथाम और नियंत्रण के लिये रणनीतियों के कार्यान्वयन की सुविधा प्रदान करना।


लोगों में जागरूकता बढ़ाना एवं तंबाकू उत्पादों पर उच्च कराधान।


विज्ञापनों के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूपों पर प्रतिबंध।


तंबाकू छोड़ने के इच्छुक लोगों को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करना। 


पर्यावरण की क्षति के लिये तंबाकू कंपनियों पर दंड लगानाा। 


तंबाकू किसानों को स्थायी और वैकल्पिक फसलों में स्थानांतरित करने के लिये प्रोत्साहित करना तथा उनका समर्थन करनाा।


स्कूल स्तर से स्वास्थ्य शिक्षा, धूम्रपान करने वालों की कैंसर की जाँच और धूम्रपान छोड़ने वालों के लियेकैंसर के शीघ्र उपाय प्रदान करना। 

✍️

हमसे जुड़ने के लिए क्लिक करें 

What's app - Click👈

Telegram - Click👈

Thursday, March 7, 2024

PTET 2024 के आवेदन जारी

PTET 2024, राजस्थान के लिए नवीन आवेदन शुरू हो गए है।

इस बार यह परीक्षा वर्धमान खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही है।

इसके आवेदन आप नीचे दिए लिंक से कर सकते हैं -

Apply PTET 👈 आवेदन के लिए क्लिक करें।

हमसे जुड़ने के लिए क्लिक करें 

What's app - Click

Telegram - Click