Saturday, April 22, 2023

आपका मोबाइल खो जाये तो क्या करें

आपका मोबाइल खो जाये तो क्या करें

आज मोबाइल सबकी एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है। आज तकनीक के ज़माने मे सभी अपने पास कोई न कोई मोबाइल जरूर रखते है। मोबाइल से हमारी ज़िंदगी बहुत असन हो गयी है। हम जब चाहें किसी से भी कही से भी आसानी से बात कर सकते हैं। आजकल तो मोबाइल का उपयोग सोशल मीडिया के उपयोग ले लिए भी करते है। हमारे बैंक अकाउंट, हमारे कॉन्टेक्ट और भी कई सारी जानकारियां हम अपने मोबाइल मे रखते है।

अगर ऐसे मे मोबाइल खो जाये तो.....

मोबाइल खो जाये तो हमारी जान अटक जाती है। हमे न खाने की सुध होती है न पीने की। हमारा डाटा, हमारी निजता, सब खतर मे पड़ जाति है ।

ऐसे मे मोबाइल का वापस मिलना भी कठिन हो जाता है और अगर मोबाइल सेकंड हैंड है तब तो भूल ही जाओ की आपको मिलेगा।

लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आपके खोये हुए मोबाइल से आपको अब कोई परेशान नहीं कर सकेगा।

सबसे पहले कुछ बाते ध्यान रखें -

जब भी नाया मोबाइल खरीदे। चाहे ऑनलाइन या ऑफलाइन। उसका बिल जरूर लें और संभाल कर रखें।

अगर सेकंड हैंड ले रहें है तो भी बिल की मांग जरूर करे।

जो भी मोबाइल ले रहें हैं उसे खोल कर देखे उसमे 15 अंको का IMEI नम्बर लिखा हों।

अब अगर आपका मोबाइल खो जाता है तो आपको सबसे पहले अपने नज़दीकी पोलिस थाने मे इसकी रिपोर्ट करनी होंगी और उस रिपोर्ट की एक कॉपी लेनी होंगी।

इसके बाद आपको आगे नीचे जो लिंक दूंगा मै वहाँ अपलोड भी करनी होंगी।

इसके पहले मै आपको बता दुन की भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने एक नाया पोर्टल लॉन्च किया है जिसके माध्यम से आप अपने खोये हुए मोबाइल को ब्लॉक और मिल जाने पर अन ब्लॉक कर सकते है। 

इसके लिए आपको पोर्टल पर अपनी जानकारी के साथ मोबाइल के IMEI नम्बर, मोबाइल किस कंपनी का है, मॉडल नम्बर, खरीद की रसीद, FIR की रिपोर्ट, उसका नम्बर, अपना पता आदि डालना होगा। अगर दुले सिम मोबाइल है तो दो IMEI और दो मोबाइल नम्बर डालने होंगे।

इसको करने के बाद आपका मोबाइल ब्लॉक हो जायेगा। इससे आपका डाटा सुरक्षित रह सकेगा।

गुम हुए मोबाइल को ब्लॉक करने के लिए दिये गये लिंक पर क्लिक करें👇

BlockMobile

हमसे जुड़ने के लिए क्लिक करें 

What's app - Click

Telegram - Click

1 comment: