चुनाव आयोग से शिकायत कैसे करें
अक्सर चुनावो मे कई जगह पर कुछ न कुछ गड़बड़ी होती ही रहती है। जिसके कारण आम जनता को भी परेशानी होती है।
इसके लिए क्या कर सकते है?
इसके लिए चुनाव आयोग से शिकायत कर सकते है। लेकिन आम जन के लिए यह बहुत ही मुश्किल होता है।
चुनाव आयोग ने अब इसका समाधान निकला है।
इसके लिए आपको अपने कम्प्यूटर या पीसी से cvigil वेबसाइट पर शिकायत करनी होगी।
आप अपने मोबाइल से भी यह काम आसानी से कर सकते है।
इसके लिए आपको Play Store से cvigil app को डाउनलोड करना होगा। इस app मे आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ओर चाहे तो बिना रजिस्ट्रेशन के भी उपयोग कर सकते हैं।
इस app से आप अपनी शिकायत फोटो, वीडियो या ऑडिओ से कर सकते हैं ।
सबसे अच्छी बात यह है कि इसमे चुनाव अयोग आपकी कोई जानकारी साझा नहीं करता है।
3-4 दिनों मे आपकी शिकायत पर कार्यवाही होगी ही।
Download now - cvigil app
चुनावी भ्रष्टाचार को रोकिये, देश का नागरिक होने का फर्ज़ निभाइये।
हमसे जुड़ने के लिए क्लिक करें
What's app - Click
Telegram - Click
No comments:
Post a Comment