GGTU, गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं के परिणामों के बाद पुनः मूल्यांकन हेतु आवेदन कैसे किया जाता है?
कई परीक्षार्थी यह फॉर्म भरने के लिए कई बार असमंजस की स्थिति में रहते है।
पुनः मूल्यांकन (Re-Valuation) फॉर्म सभी विश्वविद्यालयों के लिए अलग अलग भरना पड़ता है। विद्यार्थी जिस यूनिवर्सिटी में प्रवेशित है उसे उसी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट से पुनः मूल्यांकन (Re-Valuation) फॉर्म भरना होता है। गलत पुनः मूल्यांकन (Re-Valuation) फॉर्म भरने पर छात्र को परेशानी होती है।
अगर आप GGTU के लिए पुनः मूल्यांकन (Re-Valuation) फॉर्म भर रहें हैं तो आपको नीचे एक लिंक दिया जा रहा है जिस पर क्लिक करते ही आप सीधे पुनः मूल्यांकन (Re-Valuation) फॉर्म भर सकेंगे।
पुनः मूल्यांकन (Re-Valuation) फॉर्म भरने से पहले महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको अपने कोर्स का सही चयन करना होगा और निम्न स्टेप पूर्ण करने होंगे -
अगर आप B.A B.COM B.SC जैसे कोर्स के लिए पुनः मूल्यांकन (Re-Valuation) फॉर्म का आवेदन कर रहें हैं तो आपको UG सेक्शन सेलेक्ट करना है।
अगर आप M.A M.COM M.SC जैसे कोर्स के लिए पुनः मूल्यांकन (Re-Valuation) फॉर्म का आवेदन कर रहे हैं तो आपको PG सेक्शन को सेलेक्ट करना है।
सही सेक्शन का सिलेक्शन करने के बाद आपके लिए पुनः मूल्यांकन (Re-Valuation) फॉर्म खुलेगा। इसमें आपको अपनी क्लास और पेमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट कर प्रोसीड करना होगा।
आगे आपको अपना रोल नम्बर डाल कर जो फॉर्म खुलेगा उसे सही से भरना है और सबमिट कर देना है।
फॉर्म भरने के बाद आप इस फॉर्म की एक प्रिंट अपने पास जरूर रखें। ताकि आपको भविष्य में कभी आवश्यकता पड़े तो आप बता सकें।
GGTU के लिए पुनः मूल्यांकन (Re-Valuation) फॉर्म निम्न लिंक से सीधे भरें - https://ggtuexam.com/StudentPanel/GgtuRevAl/mainpage.php#h
हमसे जुड़ने के लिए क्लिक करें
What's app - Click👈
Telegram - Click👈
No comments:
Post a Comment