विश्वविध्यालय और महाविद्यालय में लागु प्रवेश नीती 2020 के तहत सत्र 2024-25 में प्रवेश सम्बन्धी संशोधन किया गया है.
कॉलेज आयुक्तालय जयपुर राजस्थान के अनुसार सत्र 2024-25 में प्रवेश के सम्बन्ध में संशोधन के तहत प्रवेश नीती में पूर्व में उल्लेखित “बिंदु संख्या 2.3, अन्तराल के पश्चात प्रवेश” को विलोपित कर दिया गया है. इसके तहत दो अकादमिक सत्रों से अधिक अन्तराल पर अगली कक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं देना (बिंदु संख्या 2.3.1) और मूक-बघिर, दृष्टिहीन अभ्यर्थी व महिला अभ्यर्थी पर बिंदु संख्या 2.3.1 का लागू न होना (बिंदु संख्या 2.3.2) भी वर्तमान सत्र 2024-25 में लागू नहीं होंगे.
उक्त आधार पर यह कहा जा सकता है कि 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जिन छात्रों का प्रवेश अकादमिक वर्षों में अन्तराल (गैप) हो जाने के कारण प्रवेश नहीं हो पा रहा था वे सभी छात्र अब किसी भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में अपना प्रवेश करा सकते हैं.
जो छात्र 12वीं के बाद गैप हो जाने के कारण उच्चशिक्षा में नहीं जा सके है वे इस सत्र में अपना प्रवेश लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है. इसके लिए आप अपने नजदीकी कॉलेज से संपर्क करें.
No comments:
Post a Comment