आरपीएससी का कड़ा कदम परीक्षाओं को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए लिया फैसला।
अब ध्यान से भरें एग्जाम फॉर्म।
अब बेवजह आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों पर नकेल कसने की तैयारी, डीबार करेगा आयोग।
इसके तहत वे छात्र जो अपात्र होते हुए भी फॉर्म भरते हैं या जानबूझ कर एक से अधिक फॉर्म एक ही परीक्षा के लिए भरते हैं, उन छात्रों को तय कर डिबार कर दिया जाएगा। साथ ही इसके बाद आयोग की अन्य परीक्षाओं के लिए भी अयोग्य किया जा सकेगा। ऐसा इसलिए भी किया गया है कि परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में फॉर्म भरा जाता है लेकिन परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी कम पहुंचते हैं। आयोग इस समस्या का भी हल चाह रहा है कि फॉर्म की छटनी के बाद केवल योग्य परीक्षार्थियों को संख्या हो सामने आए।
अधिक जानकारी के लिए आपको न्यूज पेपर की कटिंग दी जा रही है।
हमसे जुड़ने के लिए क्लिक करें
What's app - Click👈
Telegram - Click👈
No comments:
Post a Comment