Rssb द्वारा समान पात्रता परीक्षा 2024, 12th लेवल के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।
यह परीक्षा 6 चरणों में होगी। प्रतिदिन दो चरणों में परीक्षा होनी है।
परीक्षा निम्नानुसार होगी -
1. दिनांक 22/10/2024 प्रातः 09.00 से 12.00 बजे तक,
दोपहर 03.00 से 06.00 बजे तक।
2. दिनांक 23/10/2024 प्रातः 09.00 से 12.00 बजे तक,
दोपहर 03.00 से 06.00 बजे तक।
3. दिनांक 24/10/2024 प्रातः 09.00 से 12.00 बजे तक,
दोपहर 03.00 से 06.00 बजे तक।
परीक्षा के दिन ध्यान रखें -
1. परीक्षा के दिन परीक्षा समय से 2 घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
2. परीक्षा समय से 1 घंटा पूर्व प्रवेश बंद हो जायेंगे।
3. ओरिजनल पहचान पत्र आधार कार्ड और एक फोटो साथ ले जाएं। आधार कार्ड में जन्म तारीख पूरी अंकित हो। आधार कार्ड न हो तो पेन कार्ड, वोटर आईडी भी ले जा सकते है।
4. साधारण ड्रेस ही पहने।
अन्य जानकारी के लिए प्रवेश पत्र के साथ आई निर्देशिका को ध्यान से पढ़ें।
No comments:
Post a Comment