राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्रशासनिक परीक्षाओं के क्रम में RAS परीक्षा 2024 नोटिफिकेशन जारी किया है।
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि - 19/09/2024
आवेदन की अन्तिम तिथि - 18/10/2024
चयन - प्रतियोगी परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर।
प्रारंभिक परीक्षा - वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में।
मुख्य परीक्षा - वर्णनात्मक प्रश्न में।
आयु सीमा - दिनांक 01/01/2025 को न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 40 हो।
पूरा नोटिफिकेशन देखें - Notification
आवेदन कैसे करें ?
आवेदन करने के लिए आयो की मुख्य वेबसाइट पर जाकर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं अथवा अपनी SSO ID लॉगिन कर my requirement से भी आप अपना फॉर्म भर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों का OTR हो चुका है वे छात्र अपनी SSO ID में G2C app में requirment portal का चयन कर अपना OTR नंबर डालें और आगे फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण हो सकेगी। जिनका OTR बाकी है वे पहले अपना OTR (ONE TIME REGISTRATION) पूर्ण कर आगे उक्त प्रक्रिया को अपनावें।
आवेदन भरने हेतु लिंक पर क्लिक करें -
Main Website - https://rpsc.rajasthan.gov.in/
SSO - https://ssotest.rajasthan.gov.in/signin
हमसे जुड़ने के लिए क्लिक करें
What's app - Click👈
Telegram - Click👈
No comments:
Post a Comment