Myinfodprck On Social Media 👉    






VMOU ने जारी की प्री-डीएलएड (BSTC) की विज्ञप्ति, आवेदन शुरू

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा प्री-डीएलएड (BSTC), 2025 के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. VMOU द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया होगी. आवेदन करने की प्रारंभ तिथि 06/03/2025 है और फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11/04/2025 रात्रि 12.00 बजे तक है. यह परीक्षा दिनांक 01/06/2025 को होना संभावित है.

प्री-डीएलएड (BSTC) के लिए ऑनलाइन आवेदन करें - https://www.predeledraj2025.in/



No comments:

Post a Comment