वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा इस बार कराइ जाने वाली दो वर्षीय डी.एल.एड. के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को इस बार नहीं बढाया गया है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26/04/2025 थी. इसके बाद कोई तिथि नहीं बधाई गई है. इसकी जानकारी आप विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.predeledraj2025.in/BstC25/vcnt.php से प्राप्त कर सकते हैं.
जिन विद्यार्थियों के ऑनलाइन भरे हुए फॉर्म में को बदलाव करवाना है उन छात्रों के लिए आज अंतिम तारीख है.
No comments:
Post a Comment