राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने प्राध्यापक एवं कोच परीक्षा, 2024 और सहायक आचार्य परीक्षा, 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन फॉर्म में बदलाव करने की सुविधा दी है.
उक्त परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म में करेक्शन करने की अंतिम तिथि 23/04/2025 है. दिनांक 17/04/2025 से दिनांक 23/04/2025 के मध्य अभ्यर्थी अपने फॉर्म में अपना नाम, फोटो, पिता का नाम, जन्म तिथि और लिंग के अतिरिक्त अन्य कई संशोधन कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थी अपनी SSO ID से या E-MITRA द्वारा ऑनलाइन 500/- शुल्क जमा करना होगा. यह करेक्शन ऑनलाइन ही हो सकेगा. आयोग द्वारा किसी भी प्रकार की ऑफलाइन करेक्शन नहीं की जाएगी. इसमें वे अभ्यर्थी भी करेक्शन करा सकते है जिन्होंने अपात्र होते हुए भी फॉर्म भर दिया है. आयोग द्वारा ऐसे सभी विद्यार्थियों को अयोग्य अथवा डीबार किया जा सकता है जिन्होंने अपात्र होते हुवे भी फॉर्म भरा है.
आवेदन में करेक्शन करें - APPLY
No comments:
Post a Comment