गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा द्वारा सत्र 2024-25 के लिए बी.ए. बी.एससी. और बी.कॉम. के सेमेस्टर द्वितीय और चतुर्थ जून-25 के लिए परीक्षा आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है । जो आज दिनांक 26/05/2025 से 07/06/2025 तक बिना विलंब शुल्क के भरे जाएंगे। उक्त दिनांक के बाद 12/06/2025/ तक 200/- रुपया और 17/06/2025 तक 500/- रुपया विलंब शुल्क जमा करा कर एग्जाम फॉर्म भर जा सकेगा।
इसके लिए सभी नियमित छात्रों को अपने महाविद्यालय से आवेदन करना होगा और स्वयंपाठी छात्र ई-मित्र की सहायता से अथवा स्वयं ggtu की ऑफिशल वेबसाइट से अपना आवेदन कर सकते है।
No comments:
Post a Comment