Tuesday, June 17, 2025

PTET आवेदन पत्र में सुधार संबंधी सूचना

पीटीईटी 2025 के लिए भरे गए आवेदनों में सुधार संबंधी कार्य के लिए पीटीईटी द्वारा पोर्टल ओपन किया गया है।

जिन छात्रों के आवेदन में नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तारीख आदि का सुधार करना है वे छात्र अब अपना सुधार कर सकते है।

आवेदन में सुधार के लिए पोर्टल को दिनांक 17/06/2025 से 23/06/2025 तक खोला गया है। 

इसके लिए छात्रों को पीटीईटी की वेबसाईट पर जाकर त्रुटि सुधार के लिए अपलाई करना होगा। साथ ही 200/- रुपया शुल्क भी जमा करना होगा।

यहां से आवेदन करें - https://ptetvmoukota2025.in/



No comments:

Post a Comment