प्री डी. एल. एड. 2024 परीक्षा हेतु भरे गए आवेदन पत्र में सुधार संबंधी कार्य हेतु पोर्टल को कुछ समय के लिए विद्यार्थियों के लिए खोला गया है।
इसमें आवेदित छात्र अपनी जन्मतिथि, लिंग और कैटेगरी को बदल सकता है।
इसके लिए छात्र को प्री डी. एल. एड. 2024 की वेबसाइट पर जाकर सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके लिए 100/- शुल्क भी जमा करना होगा।
संशोधन का शेड्यूल -
1. पोर्टल खुला है - दिनांक 11/07/2024 से 13/07/2024 तक।
2. आवेदन के लिए 100/- शुल्क लगेगा।
3. जो सुधार करना है उससे संबंधी ओरिजनल दस्तावेज साथ रखें, अपलोड करने होंगे।
जो छात्र प्री डी. एल. एड. 2024 आवेदन में सुधार करना चाहते हैं वह नीचे दी गई लिंक से सुधार करा सकते हैं -
Official Website - https://predeledraj2024.in/vcnt.php
Correction Panal -https://predeledraj2024.in/CorPAnEL1/alreadyformno.php
हमसे जुड़ने के लिए क्लिक करें
What's app - Click👈
Telegram - Click👈
No comments:
Post a Comment