माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान भी अब अपने कार्यों को डिजिटल करने की ओर कदम बढ़ा चुका है।
इस संबंध में बोर्ड ने अब सभी छात्रों के लिए डिजिलॉकर पर बोर्ड की छात्र संबंधी महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध कराना शुरू किया है। अब राजस्थान बोर्ड के छात्रों को अपने परीक्षा परिणाम की मार्कशीट और बोर्ड सर्टिफिकेट अपने डिजीलॉकर पर उपलब्ध हो जायेंगे।
इसके लिए छात्रों को सबसे पहले अपना digilocker अकाउंट बनाना होगा।
हाल ही में लागू नवीन शिक्षा नीति के तहत ABC card के लिए कई छात्रों ने अपने digilocker अकाउंट बनाए है। लेकिन जो छात्र अभी नहीं बना पाए है वे अब बना लें। इसका लाभ यह होगा कि राजस्थान बोर्ड के परिणाम और सर्टिफिकेट सीधे आपके digilocker में आ जायेंगे। जिसे आप कभी भी सर्च कर डाउनलोड कर सकते हैं। जो कि सभी सरकारी व निजी संस्थानों में मान्य हैं। Digilocker से आप अपने खुद के भी अन्य सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड कर सुरक्षित रख सकते है। साथ ही इसमें यह भी सुविधा है कि आप अपने डॉक्यूमेंट को digilocker से वेरिफाई भी करा सकते है। ताकि आपके डॉक्यूमेंट को ओरिजनल डॉक्यूमेंट के समान ही माना जायेगा।
Digilocker भविष्य में आपके बहुत कम आने वाला प्लेटफार्म है। इसलिए आप अपना अकाउंट बनाएं और अपने सभी डॉक्यूमेंट सुरक्षित रखें।
यह सरकार द्वारा भी मान्यता प्राप्त है। इसका उपयोग कई राज्य सरकारें भी कर रही है।
Digilocker पर अपना अकाउंट बनाने के लिए यहां sing in करें - https://www.digilocker.gov.in/
आप play store से digilocker app भी download कर सकते हैं। इसके लिए यहां क्लिक करें - https://www.digilocker.gov.in/installapp
हमसे जुड़ने के लिए क्लिक करें
What's app - Click👈
Telegram - Click👈
No comments:
Post a Comment