Myinfodprck On Social Media :-     



Monday, July 15, 2024

RAS मुख्य परीक्षा जिला आवंटन सूचना

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवम अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (मुख्य), 2023 के लिए अभ्यर्थियों को जिला आवंटन कर दिया गया है।

RAS मुख्य परीक्षा, 2023 के लिए सभी परीक्षार्थियों को जिला आवंटित कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपने परीक्षा जिला की जानकारी अपनी SSO PORTAL पर login कर प्राप्त कर सकते है। यह जिला आवंटन की सूचना दिनांक 14/07/2024 से जारी कर दी गई है।

जिला आवंटन देखने के लिए यहां क्लिक करें - https://sso.rajasthan.gov.in/signin

आयोग द्वारा यह परीक्षा दिनांक 20/07/2024 से 21/07/2024 तक कराई जाएगी।

इसका शेड्यूल इस प्रकार है - 

परीक्षा दिनांक - 20/072024 से 21/07/2024

परीक्षा का समय - दो शिफ्ट में परीक्षा।

                         1. प्रातः 09.00 से 12.00 बजे तक।

                         2. दोपहर 2.30 बजे से 05.30 बजे तक।

परीक्षा हेतु जिला मुख्यालय - अजमेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर।

इनमे से कोई एक जिला जहां आपका परीक्षा केंद्र हो, वहीं आपकी परीक्षा होगी। परीक्षा का समय आपके प्रवेश पत्र में अंकित रहेगा।

ध्यान रहे आपको परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के समय से 1 घंटा पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर अपना प्रवेश पत्र और पहचान पत्र आधार कार्ड की रंगीन प्रिंट लेकर ही जाएं।

आपके एडमिट कार्ड दिनांक 17/07/2024 से आयोग की वेबसाइट और आपकी SSO PORTAL पर प्राप्त हो जाएंगे।

सीधे प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें - 

मुख्य वेबसाइट - RPSC

SSO PORTAL - SSO


हमसे जुड़ने के लिए क्लिक करें 

What's app - Click👈

Telegram - Click👈



No comments:

Post a Comment