Friday, February 21, 2025

Ggtu ने किया तृतीय वर्ष स्नातक स्तरीय परीक्षा 2024-25 का एग्जाम टाइमटेबल में आंशिक संशोधन

 Ggtu ने किया तृतीय वर्ष स्नातक स्तरीय परीक्षा 2024-25 का एग्जाम टाइमटेबल में आंशिक संशोधन

गोविन्द गुरु विश्वविद्यालय बांसवाड़ा द्वारा सत्र 2024-25 में स्नातक स्तर की परीक्षाओं में तृतीय वर्ष परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिसमें कला वर्ग, विज्ञान वर्ग और वाणिज्य वर्ग की तृतीय वर्ष की कक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित होंगी। 

GGTU ने इसके पूर्व भी दो बार प्रस्तावि परीक्षा कार्यक्रम जरी किया था । इस बार GGTU ने फाइनल परीक्षा कार्यक्रम जरी कर दिया है। Ggtu ने उक्त परीक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम में एक बार फिर आंशिक परिवर्तन किया है। जिसमें पूर्व परीक्षा समय को बदल कर अब दोपहर 02.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक कर दिया है।



नवीन एग्जाम टाइमटेबल यहां से डाउनलोड करें

Ggtu तृतीय वर्ष परीक्षा 2024-25 का नवीन एग्जाम टाइमटेबल विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ggtu.ac.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं। 

कक्षा अनुसार टाइमटेबल देखें - 

B.A 3RD YEAR EXAM - TIMETABLE
B.SC 3RD YEAR EXAM - TIMETABLE
B.COM 3RD YEAR EXAM - TIMETABLE

No comments:

Post a Comment