Ggtu ने स्पेशल केस के परीक्षार्थियों के लिए जारी किया नवीन परीक्षा कार्यक्रम
Ggtu द्वारा दिसंबर,2024 में सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में वे छात्र जो Ggtu की चल रही तत्कालीन खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे, उन्हें स्पेशल केस के रूप में अपनी परीक्षा देने का अवसर दिया गया है। Ggtu इसके लिए नवीन अपडेट भी जारी कर दिया है। Ggtu द्वारा B.A, B.SC, B.COM, M.A, M.SC, M.COM के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के छात्रों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है।
No comments:
Post a Comment