REET परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क बस यात्रा के संबंध में आदेश जारी
रीट परीक्षा जो कि दिनांक 27 और 28 फरवरी 2025 को होगी। यह परीक्षा दो दिनों की तीन पारियों में होगी। 27 फरवरी को दो पारियों में, प्रथम पारी प्रातः 11.00 से दोपहर 01.30 तक और द्वितीय पारी दोपहर 03.00 बजे से शाम 05.30 बजे तक होगी एवं 28 फरवरी को एक पारी में प्रातः 11.00 से दोपहर 01.30 बजे तक परीक्षा होगी। इसके लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं।
परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक आसानी से पहुंच के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा निःशुल्क बस यात्रा सेवा शुरू की है जो परीक्षा दिवस से दो दिन पूर्व एवं दो दिन पश्चात् तक उपलब्ध रहेगी। इसके लिए आपको अपना प्रवेश पत्र दिखाना होगा।
No comments:
Post a Comment